दोस्तों जब आपका किसी लड़की के साथ सगाई हो जाता है तो आप उससे बात करने के लिए फ्री हो जाते है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि पहले लोग शादी सेट होने के बाद ही बात कर सकते हैं. लेकिन आज के ज़माने में शादी सेट होते ही मोबाइल से बात करने लगते हैं. खैर आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि इंगेजमेंट के बाद कैसे बात करे,मंगेतर से क्या बात करे, Engagement ke baad kaise baat kare.
इंगेजमेंट के बाद कैसे बात करे
दोस्तों जब आपकी शादी ठीक होने के बाद आपका सगाई यानी इंगेजमेंट हो जाता है तो आप फ़ोन पर अपने मंगेतर से जब बात करने लगते है तो आप उसके विचार, सलाह, भविष्य, उसके नौकरी, उसके परिवार, और अपने होने वाली शादी की बात आसानी से कर सकते हैं.
इंगेजमेंट के बाद आपको अपने मंगेतर से प्यार भारी बाते करनी चाहिए. उसके विचार को समझना चाहिए. फ़ोन पर आप आसानी से इंगेजमेंट के बाद बात कर सकते हैं. क्योकि आज कल फ़ोन का ही जमाना हैं.
बहुत सारे लड़का लड़की फ़ोन के अलावा सगाई होने के बाद मिलने लगते हैं. और आमने सामने पार्क, Restaurant और अन्य गुप्त स्थान पर मिलने शुरू कर देते हैं.
आपको बता दे कि चाहे आपकी शादी love marriage हो या Arranged marriage, इंगेजमेंट के बाद आपको एक दायरा में रहकर बात करना चाहिए. क्योकि ये आपके करैक्टर को निर्देशित करता हैं. और यह बात लड़का और लड़की दोनों पर लागू होता हैं.
ऐसा इसलिए क्योकि कुछ लोग होने वाले लड़का और लकड़ी के सभ्यता और उसके रहन-सहन, विचार और अन्य गतिविधियों की जाँच परताल करते रहते हैं. ऐसे में यदि एक दायरे में रहकर एक अच्छे संस्कारी रूप से बात करते हैं तो ये आपके लिए अच्छा हो सकता हैं.
ध्यान दे: यदि लड़का और लड़की शादी से पहले love marriage में है तो वो पहले से सब कुछ के बारे में जानते होंगे. तब वो अपने परिवार, कैरियर्स, और अन्य के अलावा अपने शादी के बाद होने वाले रोमांटिक बात को कर सकते हैं.
कुछ लोग के मन में इस प्रकार के सवाल आता है, जिसमे आपको निम्नलिखित सवाल पूछे जाते हैं. यदि आप माल पटाना चाहते है तो लिंक पर क्लिक कर पोस्ट को पढ़े.
- फ़ोन पर कैसे बात करे
- फोन पर बात कैसे करे ladko se
- रोमांटिक बातें क्या होती है
- शादी के प्रश्न उत्तर
- शादी से पहले क्या करे
- फोन पर रोमांटिक बातें
- लड़कों से बात करने का तरीका
इसके साथ आपको ladkiyon impress कैसे करे, और Ladki Ko Khush Kaise Kare, इसकी भी जानकारी बताया गया हैं.